'टारगेट किलिंग करने वाले आतंकियों की जानकारी देने पर 10 लाख का इनाम', J&K पुलिस ने की घोषणा

जम्मू-कश्मीर में 29 से 31 अक्टूबर के बीच आतंकवादियों ने तीन टारगेट अटैक किए, जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अली वानी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद और प्रवासी मजदूर मुकेश कुमार की मौत हो गई.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने टारगेटेड अटैक में शामिल आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले के लिए 10 लाख के इनाम की घोषणा की. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने टारगेटेड अटैक में शामिल आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले के लिए 10 लाख के इनाम की घोषणा की.

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा हाल ही में किए गए तीन टारगेटेड अटैक के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. इन हमलों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान और एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई थी. पुलिस ने एक पब्लिक नोटिस में 29 से 31 अक्टूबर के बीच हुए आतंकवादी हमलों के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

Advertisement

पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अली वानी 29 अक्टूबर को जब ईदगाह प्लेग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे, उन पर एक आतंकवादी ने गोली चला दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को आतंकवादियों ने पुलवामा के ट्रुमची नौपोरा इलाके में एक गैर-स्थानीय मजदूर मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. एक दिन बाद, बारामूला के वेलू क्रालपोरा इलाके में हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

जानकारी देने वाली की पहचान गोपनीय रखी जाएगी

पुलिस ने पब्लिक नोटिस में कहा कि आवाम टारगेट अटैक में शामिल आतंकवादियों, उनके सहयोगियों, मददगारों या आश्रयदाताओं के बारे में कोई भी जानकारी एसएसपी बारामूला, एसएसपी श्रीनगर या एसएसपी पुलवामा सहित अपने भरोसेमंद किसी भी पुलिस अधिकारी के साथ साझा कर सकती है.

Advertisement

पुलिस ने नोटिस में कहा है कि जानकारी सीधे जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन को rswainips@jkpolice.gov.in पर ईमेल भी की जा सकती है. विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने वाले व्यक्तियों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी, साथ ही सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement