जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन ने अपने यात्रियों को दी जा रही रियायत की मियाद बढ़ा दी है. इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमने श्रीनगर के टिकट बुक कराने वाले पर्यटकों को टिकट रद्द करने या री-शेड्यूल करने पर पूरा पैसा वापस करने का फैसला किया. यह रियायत 23 अगस्त तक जारी रहेगी.
श्रीनगर से कहीं भी यात्रा करने पर 9500 रुपये किराया तय किया गया था. वहीं श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट का किराया 6715 रुपये और दिल्ली से श्रीनगर का किराया 6899 रुपये तय किया था.
ऐसे में इंडिगो ने सुरक्षा कारणों से यात्रियों को ये सुविधा देने का फैसला किया है. इंडिगो की टिकट रद्द या री-शेड्यूल करवाने पर यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा. गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से राज्य में घाटी में धारा 144 लागू है. कई क्षेत्रीय नेताओं को घर में नजरबंद किया गया है. केंद्र सरकार की तैयारियों का ही नतीजा है कि कश्मीर घाटी कोई हिंसक झड़प नहीं हुई.
aajtak.in