कश्मीर के अवंतीपोरा में सेना ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले में अवंतीपोरा के बांदेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया.

Advertisement
कश्मीर के अवंतीपोरा में शुक्रवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई. फाइल फोटो- रायटर्स कश्मीर के अवंतीपोरा में शुक्रवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई. फाइल फोटो- रायटर्स

aajtak.in

  • ,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार सुबह सेना ने कुछ आतंकियों को घेर लिया. बताया जा रहा कि अवंतीपोरा में सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ में शुरू हो गई.  

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले में अवंतीपोरा के बांदेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया. इसी बीच अचानक आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है.

Advertisement

कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट में जुटी सेना ने बीते शनिवार को भी अवंतीपोरा में मुठभेड़ में 6 आतंकियों कोमार गिराया था. सभी आतंकी अंसार गजवत-उल-हिंद आतंकी समूह से जुड़े हुए थे. इनमें अंसार गजवत-उल-हिंद के डिप्टी चीफ सोलले मोहम्मद के अलावा रसिक अहमद, मीर रूफ अहमद, उमर रमजान, नदीम सैफी और फैसल जावेद शामिल हैं जो आसपास के इलाकों के ही रहने वाले थे. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement