जम्मू-कश्मीर के रियासी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोपहर 1 बजे शुरू हुआ था सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चसाना पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले शिकारी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने दिन में 1 बजे बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया था.

Advertisement
शिकारी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. (फाइल फोटो) शिकारी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. (फाइल फोटो)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चसाना पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले शिकारी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने दिन में 1 बजे बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया था. सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपे आतंकवादियों की निशानदेही कर ली है. बता दें कि रियासी जिले में 25 सितंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने पर शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि शिकारी इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ हुई. 

हाल ही में कश्मीर के बारामूला से सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ का वीडियो सामने आया था. इसमें दिखाई दे रहा था कि आतंकी फायरिंग करने के बाद भागने की फिराक में था, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे घेर लिया और तड़ातड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इससे आतंकी घायल हो गया और जमीन पर गिर गया. वह जैसे ही गिरा उसके हाथ से हथियार छूट गया, लेकिन उसने रेंगते हुए बंदूक उठाई, लेकिन सामने से आ रही गोलियों की बौछार से वह ढेर हो गया. दरअसल, आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच पिछले शनिवार को मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में शनिवार को तीन आतंकवादी मारे गए थे. 

इससे पहले 11 सितंबर को उधमपुर जिले के बासंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश के दो आतंकियों को मार गिराया गया था, यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सेना की पहली पैरा डिवीजन और पुलिस के जवान खंडारा टॉप पर छुपे आतंकवादियों की जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement