जम्मू-कश्मीर: कठुआ में एंटी टेरर ऑपरेशन शुरू, सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे जंगली इलाके को घेरा

पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने कठुआ के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों की एक्टिविटी की जानकारी मिलने के बाद एंटी टेरर ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सुरक्षाबलों की टीम ने आज सुबह पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement
भारतीय सुरक्षा बल के जवान. (फाइल फोटो) भारतीय सुरक्षा बल के जवान. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊपरी इलाकों में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक बड़े एंटी टेरर ऑपरेशन की शुरुआत की है. अधिकारियों ने बताया कि ये ऑपरेशन ने आतंकियों के एक्टिविटी का इनपुट मिलने के बाद शुरू किया गया है.  

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बानी इलाके के लोवांग और सरथल के ऊपरी इलाकों आतंकवादियों की एक्टिविटी की जानकारी मिलने के बाद एंटी टेरर ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सुरक्षाबलों की टीम ने आज सुबह पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान सुबह से शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद तत्काल आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू कर खतरे को बेअसर करने की कार्रवाई की गई.

SOG ने सांबा में चलाया सर्च ऑपरेशन

इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सांबा जिले के मनोहर गोपाला और शताला कैंप क्षेत्र में भी कई घंटों तक एक गहन तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र पर हावी होने की रणनीति का हिस्सा था और ये शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.

'किश्तवाड में भी जारी है ऑपरेशन'

वहीं, दूसरी ओर किश्तवाड़ के छतरू क्षेत्र में घने जंगलों से घिरे सिंहपुरा इलाके में भी एक संयुक्त तलाशी अभियान मंगलवार को छठे दिन भी जारी है. ये ऑपरेशन 22 मई को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया. हालांकि, घने जंगल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का फायदा उठाकर भाग गए. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद से आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन उन्हें खोजने और बेअसर करने के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

यह अभियान जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षाबलों की सतर्कता और सक्रियता को दर्शाता है. क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement