जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों संबा, कठुआ और उधमपुर में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में एक नाबालिग समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, पहला मामला सांबा जिले के रामगढ़ इलाके का है, जहां बिहार के खगड़िया जिले के पिपरपंती कोईला गांव निवासी अमरीश कुमार को 1.6 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया. वह वर्तमान में बाड़ी ब्राह्मणा इलाके में रह रहा था और स्वांखा गांव के पास संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में फिर से खुले 16 पार्क, पहलगाम हमले के बाद बंद हुए पर्यटन स्थलों में लौटी रौनक
दूसरा मामला कठुआ जिले का है, जहां पंजाब के तरनतारन जिले के निवासी हरप्रीत सिंह और एक नाबालिग को फालोटे इलाके में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से 51.06 ग्राम हेरोइन बरामद की. यह दोनों आरोपी पंजाब से फालोटे इलाके की ओर जा रहे थे, जब उन्हें एक्सप्रेसवे के पास पुलिस ने रोक कर तलाशी ली.
वहीं, तीसरा मामला उधमपुर जिले के जखैनी क्षेत्र का है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान श्रीनगर निवासी अकीब गनी को 10.51 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम को मजबूती प्रदान करती है और आने वाले समय में और भी सख्ती से ऐसे तत्वों पर शिकंजा कसने के संकेत देती है.
aajtak.in