वो बॉर्डर, वो जंग, वो जीत... जहां पाकिस्तान हारा, वहीं से योद्धाओं ने सुनाई कहानी

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 से 10 मई तक ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया. चिनार कोर की कमान में भारतीय सेना ने पाक सीमा के 34 किलोमीटर अंदर सवाई नाला और सैयदना बिलाल जैसे दो बड़े ठिकाने तबाह किए. आजतक उन फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंची जहां से पाकिस्तानियों को सबक सिखाया गया.

Advertisement
पाकिस्तान को जवाब देने वाले सैनिकों के साथ आजतक पाकिस्तान को जवाब देने वाले सैनिकों के साथ आजतक

शिवानी शर्मा

  • जम्मू,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई से 10 मई तक पाकिस्तान और पीओके में सैन्य और आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया. आजतक ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण के 12 दिनों बाद कश्मीर में LoC के पास उन फॉरवर्ड स्थानों पर पहुंची, जहां से भारतीय सेना ने सैन्य योजना बनाई और कार्रवाई को अंजाम दिया. 

Advertisement

कश्मीर के फॉरवर्ड लोकेशन से भारतीय सेना का मिशन

आजतक उस स्थान पर पहुंची जहां से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़े ऑपरेशन 'ऑपरेशन सिंदूर' की रूपरेखा तैयार की गई थी. जिसमें पाक के सीमा के 34 किलोमीटर अंदर घुसकर मुजफ्फराबाद जैसे आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया. 

चिनार कोर की अगुवाई में मुजफ्फराबाद स्थित सवाई नाला और सैयदना बिलाल नाम के दो बड़े आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया, जिसमें 15 से ज्यादा आतंकी मारे गए.

रणनीतिक हमले और तबाही

ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआत में भारतीय सेना ने भारी गोलीबारी करते हुए पाकिस्तानी सेना की चौकियों के साथ-साथ दो आतंकी लॉन्च पैड को भी नष्ट कर दिया था. पाक सेना की चौकियां आतंकवादियों के लॉन्च पैड की रक्षा कर रहे थे. साथ ही वह भारत के नागरिकों को निशाना बना रहे थे. 

Advertisement

कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव के अनुसार, अब तक 64 पाकिस्तानी मारे गए हैं और 96 घायल हुए हैं. इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना के 2 अधिकारी भी मारे गए.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले की जांच में खुलासा, पाकिस्तान से जुड़े हैं आतंकियों के तार, विदेश मंत्रालय ने संसद की स्थायी समिति को बताया

हथियार प्रणाली और एयर डिफेंस

भारतीय सेना की हथियार प्रणाली और एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सैनिकों की चौकियों को आसानी से ध्वस्त कर दिया. AD गन्स की मदद से पाक ड्रोन्स को मार गिराया गया. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत पूरी दुनिया ने देखी. 

आकाश तीर सिस्टम

पाकिस्तान के खिलाफ आकाश तीर सिस्टम ने निर्णायक भूमिका निभाई थी. ये सिस्टम राडारों से मिले डाटा को एकत्रित करता है और अग्रिम चौकियों की इसकी सूचना देता है. जिसके हिसाब से अग्रिम चौकियां दुश्मनों को जवाब देने के लिए खुद को तैयार कर लेती हैं.

L-70 एयर डिफेंस गन

पाकिस्तानी सेना को L-70 एयर डिफेंस गन ने भी काफी परेशान किया. यह गन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. जिसे स्वीडन की बोफोर्स द्वारा विकसित किया गया है और भारत में लाइसेंस के तहत बनी है. 

ये गन रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर, वीडियो ट्रैकिंग और ऑटोमैटिक टारगेटिंग जैसे तकनीक से लैस है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement