गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने विभिन्न श्रेणियों में राज्य पुरस्कारों की घोषणा की. इन पुरस्कारों के जरिए समाज में कला, साहित्य और वीरता में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. इसी सिलसिले में इंडिया टुडे की सीनियर न्यूज एंकर और डिप्टी एडिटर पूजा शाली को 'आउटस्टैंडिंग मीडियापर्सन' कैटेगरी में प्रेस्टीजियस जम्मू-कश्मीर राज्य (यूटी) पुरस्कार से नवाजा गया.
पहले भी मिल चुके हैं कई अवार्ड
पूजा शाली पिछले 15 साल से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्होंने कई महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाओं को कवर किया है. पूजा ने खास तौर पर जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक हलचलों पर रिपोर्टिंग की है. कॉन्फ्लिक्ट जोन से रिपोर्टिंग को लेकर उन्हें पहले भी कई अवार्ड मिल चुके हैं.
इस साल राज्य (यूटी) पुरस्कार प्रदर्शन कला, साहित्य और विशिष्ट सेवाओं के लिए दिए गए. साथ ही, कॉन्फ्लिक्ट जोन में बहादुरी दिखाने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
aajtak.in