भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब तक की चरम स्थिति पर है. इंडिया के जबरदस्त प्रहार से पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है. साथ ही पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान पाकिस्तान के ही पंजाब प्रांत में ध्वस्त कर दिया गया. एक ओर जहां बॉर्डर पर पाकिस्तान महज 48 घंटों में ही घुटनों पर आ गया है, वहीं मिसाइलों से प्रभावित क्षेत्रों में आम लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.
रजौरी में एक नवविवाहित जोड़े के घर के नजदीक गिरी मिसाइल ने उनके मकान का काफी डैमेज किया है. सामने आए वीडियो में ऋषि और श्रुति के घर की खिड़कियों के शीशे पूरे बरामदे में फैले हुए हैं. दीवारों पर से काफी अधिक सीमेंट झड़ा हुआ दिखाई पड़ रहा है. बड़े से घर में इतना अधिक मलबा पड़ा है कि मानो कंस्ट्रक्शन का काम हुआ हो.
ऋषि और श्रुति के घर के अलावा 60 साल के मजदूर चुन्नी लाल को उस समय भयंकर त्रासदी का सामना करना पड़ा जब पाकिस्तान की बेरहम गोलाबारी में उनका घर पूरी तरह तबाह हो गया. इस हमले में उनके परिवार के 8 सदस्य बेघर हो गए और अब अस्थायी शरण स्थलों में रहने को मजबूर हैं.
जहां एक ओर पाकिस्तान की सेना निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रही है, वहीं भारत सरकार सक्रिय रूप से राहत कार्यों में लगी है. प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों पर शरण की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उन्हें सुरक्षा और आवश्यक सहायता मिल सके. यह घटना सीमा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की पीड़ा को उजागर करती है, जो लगातार खतरे में जीने को मजबूर हैं, और यह शांति और स्थायित्व की तत्काल आवश्यकता की ओर इशारा करती है.
कमलजीत संधू