J-K: नूपुर पर मौलवी के हेट स्पीच से बिगड़ा माहौल, कर्फ्यू के बाद इंटरनेट सेवा भी बंद

डोडा जिले के भद्रवाह शहर में एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है. एक व्यक्ति ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. 

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

सुनील जी भट्ट

  • डोडा,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • डोडा के भद्रवाह में कर्फ्यू
  • नूपुर शर्मा के खिलाफ विवादित बयान

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भड़काऊ बयान देने के मामले में डोडा जिले के भद्रवाह में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी व्यक्ति ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और स्थानीय पत्रकार आशीष कोहली को लेकर विवादित बयान दिया है. उसने हिंदुओं को गोमूत्र पीने वाला और गोबर खाने वाला बताया है. एक स्थानीय मौलवी आदिल गफूर गनई ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. एहतियात के तौर पर पूरे डोडा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

Advertisement

डोडा के भद्रवाह में कर्फ्यू
डोडा जिले के भद्रवाह शहर में मौलवी द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान और एक हिंदू युवक द्वारा पैगंबर के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है. और दोनों घटनाओं को देखते हुए एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. दोनों मामलों में FIR दर्ज की गई है. 

गौरतलब है कि नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश से लेकर विदशों में बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है. देश में कुछ लोग नूपुर के बयान की निंदा कर रहे हैं तो अरब देश भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. अरब देशों में कुछ भारतीय वस्तुओं के बिक्री पर बैन की बात भी सामने आई थी.

Advertisement

अरब देशों में नूपुर के बयान के बाद खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. हालांकि, मामले को तूल पकड़ता देख भाजपा ने नुपूर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की और दोनों को प्रवक्ता पद से हटा दिया.    

उमर अब्दुल्ला ने की शांति की अपील
भद्रवाह मामले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भद्रवाह और उसके आसपास फैले सांप्रदायिक तनाव के अलावा भी कई समस्याएं हैं. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने और अपने पार्टी सहयोगियों से स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने में मदद करने की अपील की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement