J-K: कोरोना पसार रहा पांव, जम्मू रीजन में नए वेरिएंट के 28 केस

सरकार का कहना है कि जिस तेजी से कोविड केस बढ़ रहे हैं, वह हमारे लिए एक चुनौती है. हालांकि, कश्मीर रीजन में नए वेरिएंट का कोई केस अभी तक नहीं मिला है. 

Advertisement
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो) जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST
  • जम्मू रीजन में कोरोना के नए वेरिएंट के 28 केस
  • मंगलवार को सामने आए थे 2030 नए मामले
  • सूबे में फिलहाल 13400 एक्टिव मामले

देश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच जम्मू और कश्मीर (J&K) सरकार ने कहा कि जम्मू रीजन में कोरोना के नए वेरिएंट के 28 केस मिले हैं. सरकार का कहना है कि जिस तेजी से कोविड केस बढ़ रहे हैं, वह हमारे लिए एक चुनौती है. हालांकि, कश्मीर रीजन में नए वेरिएंट का कोई केस अभी तक नहीं मिला है. 

Advertisement

स्वास्थ्य आयुक्त, अत्तल दुलु ने कहा कि वर्तमान में यहां 13400 एक्टिव केस हैं. पिछले साल जब कोरोना पीक पर था, तब अप्रैल में हमारे पास सर्वाधिक 22000 पॉजिटिव केस आए थे और 77 मौतें हुई थीं. कोरोना केसों में वृद्धि दर 8.12 प्रतिशत है. जम्मू-कश्मीर में मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है. यदि पिछले साल के अप्रैल से इसकी तुलना करते हैं, तो स्थिति चुनौतीपूर्ण है. 

उन्होंने कहा कि हम रोजाना 40,000 टेस्ट कर रहे हैं. स्थिति से निपटने के लिए 5 पॉइंट्स की रणनीति बनाई गई है. बीते दिन (मंगलवार) जम्मू और कश्मीर में 2030 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जो इस साल का अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है. जबकि पिछले 24 घंटे में आठ और लोगों ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया. 

पूरे देश की बात करें तो बुधवार को देश में कोरोना के 2,95,041 नए मामले सामने आए. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 2,023 मरीजों की मौत भी हुई है. इस दौरान 1,67,457 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अबतक कुल 1,56,16,130 मामले सामने आए हैं. 1,32,76,039 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,82,553 हो गई है. वहीं, देश में कोरोना के 21,57,538 सक्रिय मामले हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement