J-K: अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑलआउट लगातार जारी है. मंगलवार सुबह सटीक जानकारी मिलने के बाद आर्मी और अनंतनाग पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत अनंतनाग में कुछ आतंकियों को घेर लिया.

Advertisement
संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो

शुजा उल हक / अशरफ वानी

  • अनंतनाग, J-K,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑलआउट लगातार जारी है. मंगलवार सुबह सटीक जानकारी मिलने के बाद आर्मी और अनंतनाग पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत अनंतनाग में कुछ आतंकियों को घेर लिया. आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है. बताया जा रहा है कि करीब 3-4 आतंकी छुपे हुए हैं और फायरिंग कर रहे हैं. सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है.

Advertisement

शनिवार को ही हुआ था हमला

इससे पहले ही बीते शनिवार को बारामूला के सोपोर में गश्त के दौरान ही चार पुलिसकर्मी IED ब्लास्ट में शहीद हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि ये विस्फोटक आतंकियों ने 'छोटा बाजार' और 'बड़ा बाजार' के बीच एक दुकान के पास प्लांट किया था. पुलिसकर्मी अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित हड़ताल को देखते हुए इलाके में गश्त कर रहे थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ली थी.

नए साल की पूर्व संध्या हुआ था फिदायीन हमला

आपको बता दें कि अभी हाल ही में नए साल की पूर्व संध्या जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था. फिदायीन आतंकियों ने अवंतिपुरा के लीथपोरा में सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया था. ट्रेनिंग कैंप पर हुए इस हमले में 5 जवान शहीद हो हुए थे. घंटों बाद सुरक्षाबलों ने 2 आंतकियों को मार गिराया. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए मोहम्मद ने ली थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement