PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू में बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन उड़ाने पर लगा अस्थाई बैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से पहले 20 फरवरी तक के लिए जिले के अंदर ड्रोन और रिमोट-नियंत्रित माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट जैसे उपकरणों और गर्म हवा के गुब्बारों पर बैन लगा दिया गया है. यह फैसला सुरक्षा के नजरिए से एहतियात के तौर पर लिया गया है.

Advertisement
PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू में बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन उड़ाने पर लगा अस्थाई बैन (प्रतीकात्मक तस्वीर) PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू में बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन उड़ाने पर लगा अस्थाई बैन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), 20 फरवरी को जम्मू के दौरे पर जाने वाले हैं. इससे पहले अधिकारियों ने शनिवार को अस्थायी रूप से ड्रोन, पैराग्लाइडर और रिमोट-नियंत्रित माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट्स को उड़ाने पर बैन लगा दिया है. यह जानकारी देने वाले प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य को संभावित सुरक्षा खतरों से जुड़ी खुफिया रिपोर्ट्स मिली हैं, जिसके बाद उन्होंने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत यह आदेश जारी किया है.

Advertisement

प्रवक्ता ने कहा कि यह आदेश तत्काल रूप से प्रभावी हुआ है, जो 20 फरवरी तक जारी रहेगा. आदेश का हवाला देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि जिले (जम्मू) के अंदर ड्रोन, रिमोट-नियंत्रित माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट्स, पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंड ग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारों पर प्रतिबंध रहेगा. 

प्रतिबंधों से किसे मिलेगी छूट?
प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी और राष्ट्र-विरोधी तत्वों की संभावित गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रतिबंध के अपवादों में वीवीआईपी यात्राओं के दौरान या जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से विशेष लिखित अनुमति के साथ सुरक्षा बलों द्वारा की जाने वाली हवाई निगरानी शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि रक्षा और अर्धसैनिक बलों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है. इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement

पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने यह बात उस वक्त कही थी जब वो शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर कटरा-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को देखने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र उधमपुर गए हुए थे. उधमपुर और कठुआ रेलवे स्टेशन पर मध्यम दूरी की सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव की शुरुआत क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए की गई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement