बालाकोट एयर स्ट्राइक के एक साल पूरे होने के मौके पर 15 कोर लेफ्टिनेंट कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि पाकिस्तान की पूरी कोशिश है कि वो घुसपैठ को तेज करे. सीमापार जितने भी लांच पैड हैं, वो आतंकियों से भरे हुए हैं. उन्होंने कहा, बर्फ पिघलनी शुरू हो गई है और पाकिस्तानी सेना की कोशिश है कि घुसपैठ की भरपूर कोशिश की जाए. पाकिस्तान की जिस भी पोस्ट से घुसपैठ की जा रही है हम उसे मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
कश्मीर का युवा अब आतंकवाद से दूर
लेफ्टिनेट जनरल केजेएस ढिल्लों ने बताया, पाकिस्तानी सेना लांच पैड पर मौजूद आतंकियों को पूरी तरह से मदद कर रही है. एलओसी पर पाकिस्तानी सेना पूरी तरह से सक्रिय है, जो भी लांच पैड हैं वो पाकिस्तानी सेना की पोस्ट के साथ हैं. उन्होंने कहा, आतंकी घुसपैठ से पहले एक दो दिन पाकिस्तानी सेना की पोस्ट पर रहते हैं. कश्मीर का युवा अब आतंकवाद से दूर हो रहा है. इस साल 45 फीसदी युवा आतंकी संगठनों से दूर रहे हैं. सेना अलग-अलग तरीकों से युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: जहरीले बोल पर अभी एक्शन का माहौल नहीं, हाई कोर्ट में टली सुनवाई
बता दें कि आज के दिन एक साल पहले भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान में घुसकर उसको सबक सिखाया था. विंग कमांडर अभिनंदन ने हवाई मुठभेड़ के दौरान अपने पुराने मिग-21 लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था. उन्होंने पाकिस्तान के पायलट को भी मार गिराया था. इस दौरान अभिनंदन का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वो पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें- जावड़ेकर का आरोप- कांग्रेस-AAP नेताओं ने भड़काई दिल्ली में हिंसा
इस दौरान पाकिस्तान सेना ने भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था. हालांकि भारत के दवाब के आगे पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को झुकना पड़ा था और अभिनंदन को 48 घंटे में वापस करना पड़ा था. एक मार्च 2019 को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन अटारी वाघा बॉर्डर से सीना ताने अपने वतन लौट आए थे. विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी का ही नतीजा था कि पाकिस्तान को हवाई मुठभेड़ में धूल चाटनी पड़ी थी.
मंजीत नेगी