हिमाचल प्रदेश में सर्दी का कहर जारी है, जहां दिसंबर के महीने में ही जनवरी जैसी ठंड ने दस्तक दे दी है. मनाली की सोलंग घाटी में तापमान माइनस 9 डिग्री तक गिर चुका है, जिससे पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पूरी घाटी के अद्भुत और मंत्रमुग्ध कर देने वाले मंजर से पर्यटक लौटने का नाम नहीं ले रहे.