मौसम की मार से इन दिनों लगभग आधा हिंदुस्तान जूझ रहा है. हिमाचल प्रदेश और अन्य पहाड़ी इलाकों में मॉनसून आफत बनकर आया है. वहां के शहरों में डरावने वाले हालात हैं. मंडी में बदल फटने से फ्लैश फ्लड आ गई. जिसमें कई मकान और गाड़ियां बह गईं. देखें ये वीडियो.