Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में नहीं थम रहा बारिश का दौर, आज भी बूंदाबांदी, मौसम पर IMD ने दी ये जानकारी

हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश से भले ही अब राहत मिल गई है, लेकिन बूंदाबांदी का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज के लिए भी अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
Himachal Pradesh (Representational Image) Himachal Pradesh (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश के चलते तबाही का मंजर देखने को मिला. हालांकि, पिछले दो-तीन दिनों से भारी बारिश का दौर थम गया है, लेकिन कई जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा अब भी बरकरार है. मौसम विभाग की मानें तो अब हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश तो नहीं है लेकिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां जारी रहेंगी. 

Advertisement

शिमला के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज यानी 28 अगस्त को बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ, हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी मंगलवार को भी शिमला में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. हालांकि, तापमान में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया जाएगा. 30 अगस्त को शिमला में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

मनाली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज मनाली में बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ, हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो मनाली में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 29 अगस्त को भी मनाली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. 30 अगस्त को मनाली में गरज के साथ बारिश होगी. 

Advertisement
Manali Weather Update (Representational Image)

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अभी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो शिमला, मनाली के साथ-साथ, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में भी आज हल्की से मध्यम बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. बता दें, इस बार मॉनसून के सीजन में हुई बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही हुई है. भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड की घटनाओं में कई घर तबाह हो गए. वहीं, बारिश ने सड़कों को भी नुकसान पहुंचाया है.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement