'यह डबल नहीं 'ट्रबल' इंजन हो गया है,' BJP की डबल इंजन सरकार पर बोले राजीव शुक्ला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शिमला में 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में कई दिग्गज शामिल हुए. चर्चा में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का प्रबंधन देख रहे राजीव शुक्ला ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पर तंज कसा और कहा कि यह डबल नहीं 'ट्रबल' इंजन हो गया है.

Advertisement
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला

aajtak.in

  • शिमला,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिमला में 'पंचायत आजतक' का महामंच सजा है. इस खास आयोजन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है. अब तक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कंगना रनौत समेत कई दिग्गजों ने मौजूदगी दर्ज कराई है.

चर्चा में हिमाचल में कांग्रेस का प्रबंधन देख रहे राजीव शुक्ला ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव पिछले चुनावों से आसान है. कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन में इतने लोग उमड़ कर आ रहे हैं, माहौल एकदम बदला हुआ नजर आ रहा है. यहां कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है.

Advertisement

यह डबल नहीं 'ट्रबल' इंजन हो गया है

शुक्ला ने डबल इंजन की सरकार पर तंज कसा और कहा- यह डबल नहीं 'ट्रबल' इंजन हो गया है. ट्रेन में एक इंजन आगे लगा है एक पीछे लगा है, ट्रेन रुकी पड़ी है. काम कुछ नहीं हो रहा. इतना कर्ज लिया हुआ है. ना युवा खुश हैं, ना किसान, ना व्यापारी खुश हैं, ना कोई और. 

सबसे ज्यादा मतभेद तो बीजेपी के नेताओं में हैं

राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि हिमाचल को बनाने में वीरभद्र जी का बहुत योगदान है. हर जगह वीरभद्र सिंह के पत्थर लगे हुए हैं, शिलान्यास नहीं, उद्घाटन के पत्थर लगे हैं. प्रतिभा जी आधा हिमाचल का दौरा कर चुकी हैं. हमारे नेता तो पहले ही दौरा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मतभेद तो बीजेपी के नेताओं में है. यहां घनघोर मतभेद और गुटबाजी है.

Advertisement

कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व गायब दिख रहा है, क्यों?

इस सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के पांचवें महीने में गुजरात आ रहे हैं, वे ड्रामा नहीं कर रहे कि जब चुनाव आएं तो हिमाचली टोपी लगाकर पहुंच जाएं और फिर वहीं ये यात्रा शुरू करें. वो सच्ची और पूरी लगन से यात्रा कर रहे हैं. यहां पर प्रियंकाजी रैली कर रही हैं. इसके अलावा स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट बनाई गई है, जो यहां रैली करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 6 नवंबर के बाद यहां आएंगे. स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की छवि एकदम अलग है, लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर सोचना होगा. बाकी सभी लोग अपने-अपने हिसाब से कैंपेनिंग कर रहे हैं.

हिमाचल में सीएम कौन होगा?

क्या प्रतिभा जी सीएम बनेंगी, इस पर उन्होंने कहा कि हमने पहले ही साफ कर दिया है कि हम सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लड़ रहे हैं, जो विधायक तय करेंगे उसी को मुख्यमंत्री बनाएंगे. 

क्या AAP, कांग्रेस के वोट काट रही है?

आम आदमी पार्टी पर उन्होंने कहा कि जब किसी भी राज्य में कोई तीसरा दल उभरता है वो किसी एक पार्टी का वोट नहीं काटता, वो सबके वोट काटता है. इसलिए यह कहना गलत होगा कि वे कांग्रेस के वोट काट रहे हैं.

Advertisement

'नोट पर किसकी फोटो लगेगी- ये सलाह हम क्यों दें'

नोट पर गणेश जी-लक्ष्मी जी की फोटो पर उन्होंने कहा कि ये सरकार और रिजर्ब बैंक को तय करना है कि किसकी फोटो लगेगी. हम क्यों सलाह दें. हम विपक्षी दल हैं और संसद में अहम भूमिका निभाते हैं. फोटो किसकी लगे, इस पर सरकार और रिजर्व बैंक तय करे. हम हिंदू विरोधी नहीं हैं, राहुल-प्रियंका भी मंदिर जाते हैं, सब जगह जाते हैं. भाजपा वालों से हम लोग ज्यादा पूजा करते हैं. लेकिन इसका दुरुपयोग नहीं करते. हम इसके बदले में वोट लेने की कोशिश नहीं करते, देवी-देवताओं को सामने रखकर वोट नहीं मांगते.

राष्ट्रीय राजनीति में भारी बदलाव आया है

राजीव शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में भारी बदलाव आया है. लालू और नीतीश का एक-साथ आना वोट बैंक की दृष्टि से बहुत प्रभाव डालने वाला है और दूसरा राहुल गांधी का अध्यक्ष पद छोड़कर पद यात्रा पर निकलना, ये राजनीति पर बहुत बड़ा असर डालने वाली बात है. आज तक किसी की भी पदयात्रा खाली नहीं गई है. राहुल गांधी का पद छोड़कर जनजागरण में निकल जाना बहुत असर डालेगा. और इस समय भाजपा के साथ कोई पार्टी नहीं खड़ी है. सामूहिक नेतृत्व विपक्ष में उभर कर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement