IMD Weather Update: मौसम पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की शुरुआत हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अगले दो दिनों तक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. आइए जानते हैं क्या है अपडेट.

Advertisement
Himachal Pradesh Snowfall Himachal Pradesh Snowfall

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

हिमाचल प्रदेश में मौसमबदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों और मध्य इलाकों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 07 नंवबर को भी बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

Advertisement

बारिश और बर्फबारी से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 02 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले सुदूर इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, अगले दो दिन भी हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. साथ ही, मौसम विभाग ने 7 नवंबर को राज्य की निचली और मध्य पहाड़ियों में बारिश और ऊंची पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी है. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के मनाली में आज यानी 02 नवंबर को न्यूनतम तापमान 08 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज मनाली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही, बारिश की गतिविधियां भी दर्ज की जा सकती हैं.

Advertisement

इसके अलावा धर्मशाला में भी आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कसौली में आज आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

बता दें, पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. बता दें, पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. हिमाचल प्रदेश में 1 अक्टूबर से 1 नवंबर तक  27.3 मिमी दर्ज की गई है जो सामान्य से अधिक है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement