हिमाचल: तेज बहाव में बह गई इनोवा, एक परिवार के 9 लोगों समेत 12 की मौत

हिमाचल प्रदेश के ऊना में भारी बारिश में अलग-अलग जगह 12 लोगों की मौत हो गई. औद्योगिक क्षेत्र में जहां लोगों की जान चली गई. वहीं शादी में जा रहे एक ही परिवार के 9 लोगों की पंजाब के जेजो में गाड़ी फंसे से दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश में 12 लोगों की मौत हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश में 12 लोगों की मौत

aajtak.in

  • ऊणा,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

ऊना में रविवार को भारी बरसात कहर बनकर बरसी. लगातार दस घंटे भारी बारिश ने ऊना जिले में 12 लोगों मौत हो गई. 12 लोगों में 9 एक ही परिवार के हैं. वहीं 3 लोग औद्योगिक क्षेत्र में बारिश के कारण फैक्ट्रियों के शेड और दीवार गिरने से उसके चपटे में आ गए. 

 ऊना के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में भारी बरसात के कई औद्योगिक इकाइयां तबाह हो गईं. फैक्ट्रियों के अंदर हर तरफ पानी भर गया. कहीं छत उजड़ गया, तो कई दीवारें गिर गई. कई गाड़ियां बारिश के कारण बर्बाद हो गई. बारिश के पानी की तेज धार में कई लोग बह गए. इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई और एक लापता है.

Advertisement

ऊना के ही देहलां गांव के एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई.  दरअसल, यहां से  11 लोग पंजाब के होशियारपुर में एक शादी में शामिल होने गए थे. लेकिन हिमाचल-पंजाब सीमा पर जेजो में एक खड्ड के तेज बहाव में इनकी इनोवा गाड़ी फंस गई. इसके बाद सभी लोग तेज बहाव में बह गए. 

पानी में 11 लोगों के बह जाने की सूचना मिलने के बाद पंजाब प्रशासन ने बचाव का प्रयास शुरू किया. फिर भी लोगों को नहीं बचा सके. तेज बहाव बंद होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 11 में से 9 लोगों के शव बरामद हुए, जबकि एक अभी भी लापता है. वहीं एक को स्थानीय लोगों की सहायता से बचा लिया गया.

टाहलीवाल इंडस्ट्रियल एरिया से सटे गड्ढे में पानी भर गया है. वहीं एक पेट्रोल पंप भी बारिश के पानी के ऊफान का शिकार हो गया. पानी की तेज धार सबकुछ बहाकर ले गई. फैक्ट्रियों और घरों को नेस्तेनाबूद कर दिया. इसी की चपेट में आकर तीन प्रवासी मजदूों की मौत हो गयी. बारिश के कारण करोड़ों के नुकसान का अनुमान है. 

---- समाप्त ----
रिपोर्ट - संदीप खड़वाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement