हमीरपुर की नैंसी ने दौड़ाई सवारियों से भरी बस, ट्रेनिंग लेकर बनी हैं बस ड्राइवर

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर सवारियों से भरे बस को चलाना कोई छोटी बात नहीं होती है. ऐसे में एक युवती तीखे मोड़ और घाटियों को पार करते हुए फर्राटा भरती यात्रियों से भरे बस को लेकर हमीरपुर पहुंची, तो फूल देकर उसका स्वागत किया गया. दरअसल, नैंसी नाम की इस युवती ने निजी बस सर्विस में बतौर बस चालक नौकरी शुरू की है. छोटी गाड़ियों के चलाने के शौक के कारण नैंसी ने कुछ अलग हट कर यात्री बस का ड्राइवर बनने की ठान ली और आज उस सपने को साकार किया.

Advertisement
बस चालक नैंसी बस चालक नैंसी

अशोक राणा

  • हमीरपुर,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

हमीरपुर में निजी बस चालक बनी युवती नैंसी पहाड़ों की सर्पिली सड़कों पर गाड़ी दौड़ाती नजर आ रही हैं. नैंसी ने निजी बस सर्विस आरटीसी की बस में बतौर चालक सेवा देनी शुरू की है. गुरुवार को जैसे ही पहले दिन गलोड रूट से बस हमीरपुर बस अड्डे पर पहुंची तो चालक नैंसी का बस प्रबंधक विजय ने टोपी व फूल देकर स्वागत किया. इस अवसर पर बस अड्डे पर सवारियों को लेकर पहुंची चालक नैंसी ने भी इस तरह की हौंसला आफजाई के लिए खुशी जाहिर की.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार नैंसी ने पिछले साल ही एचआरटीसी हमीरपुर में बस चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और इससे पहले वह कांगड़ा में एबुंलेस चला रही थी और अब हमीरपुर में आकर निजी बस चलाने वाली पहली हमीरपुर जिला की बस महिला बस चालक बनी है. चालक नैंसी ने बताया कि छोटी सी गाड़ी चलाने से सफर शुरू हुआ था. फिर गाड़ी चलाने के शौक ने बस का चालक बनने तक के मुकाप पर पहुंचा दिया. 

बस चालक बनने में माता-पिता ने दी थी सहमति
नैंसी ने बताया कि माता पिता ने चालक बनने के लिए सहमति दी और उसके बाद उन्होंने दो माह की एचआरटीसी में प्रशिक्षण लेकर लाइसेंस लिया है.उन्होंने बताया कि आज पहली बार निजी बस में सवारियों को ले जाने का अच्छा एक्सपीयरिंस रहा. मेरा सपना एचआरटीसी की बस में चालक बनना है, जिसे मैं पूरा करूंगी. 

Advertisement

लड़कियां कोई भी काम कर सकती हैं : नैंसी
नैंसी ने बताया कि अगर परिवार पूरा सहयोग दे तो लड़कियां भी किसी भी क्षेत्र में कुछ भी कर सकती है. नैंसी ने बताया कि लड़कियों को अपनी झिझक छोड़नी पड़ती है और बहुत कुछ सहना पड़ता है फिर भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. बस चालक नैंसी की बस में सवारियों ने भी नैंसी के बस चलाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि इस तरह की लड़कियों को आगे आना चाहिए. यात्रियों ने बताया कि बस में सफर करते हुए बहुत अच्छा लगा है और अच्छी गाडी चलाई है.

यात्रियों ने महिला बस ड्राइवर पर जताया गर्व
बस में सफर कर रही महिला निशा और नेहा ने बताया कि बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि लड़की बस चला रही है. उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए नैंसी बहुत ही प्रेरणास्त्रोत है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर की लड़कियां बहुत आगे जा रही है. नैंसी के भाई ने बताया कि बहुत अच्छा लगा है कि आज मेरी बहन ने बस चलाना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को आज आगे आने की जरूरत है और घर से भी नैंसी को सभी का सहयोग मिलता है.

बेटियों को आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए
निजी बस आरटीसी के प्रबंधक विजय ने बताया कि नैंसी के बारे में पता चला था और नैंसी को बस चलाने के लिए पूछा था जिस पर नैंसी ने भी सहमति जताई और आज बतौर बस चालक सेवा शुरू की है. उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि बेटों से बेटियां बहुत आगे जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement