शिमला के होटल में शराब पीने के दौरान झगड़ा, चचेरे भाई की हत्या कर फरार हुआ युवक

शिमला में जन्मदिन मनाने पहुंचे दो चचेरे भाइयों की पार्टी खून-खराबे में बदल गई. पंचकूला निवासी अर्जुन ने होटल में शराब के दौरान हुए झगड़े में बीयर की बोतल से चंडीगढ़ निवासी आदर्श की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की जानकारी तब मिली जब अर्जुन ने खुद अपने परिवार को फोन कर हत्या की बात कबूल की. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Advertisement
A 40-year-old man was found dead in his relative's house in Kerala. (AI-generated representational image) A 40-year-old man was found dead in his relative's house in Kerala. (AI-generated representational image)

aajtak.in

  • शिमला,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. पंचकूला के रहने वाला युवक अर्जुन ने अपने चचेरे भाई आदर्श की हत्या कर दी. दोनों होटल के कमरे में शराब पी रहे थे, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला इतना बढ़ गया कि अर्जुन ने पहले बीयर की बोतल आदर्श के सिर पर फोड़ दी और फिर उसी टूटी बोतल से उसका गला रेत दिया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों युवक बुधवार को चंडीगढ़ से शिमला आए थे और ढल्ली टनल के पास स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे. वारदात शुक्रवार सुबह की है. हत्या के बाद अर्जुन होटल से फरार हो गया और अपनी बाइक लेकर निकल गया. 

इस घटना की जानकारी होटल प्रबंधन को उस समय हुई जब सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल रिसेप्शन पर कॉल कर बताया कि दोनों युवकों के मोबाइल फोन बंद हैं और अर्जुन ने अपने परिवार से हत्या की बात कबूल कर ली है.

इसके बाद होटल कर्मचारियों ने मास्टर की से कमरा खोला और देखा कि आदर्श का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की. कमरे से खून से सनी चादरें, टूटी बीयर की बोतल और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं.

Advertisement

शिमला के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी अर्जुन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों युवक किसी बर्थडे पार्टी को सेलिब्रेट करने शिमला आए थे और होटल में रुके थे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement