हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. पार्टी को 48 सीटें मिली हैं तो वहीं कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई हैं. हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से ईवीएम को लेकर शिकायतें आई हैं.