Aajtak Operation Aravalli: आजतक की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम के अंडरकवर रिपोर्टर ने ये पड़ताल बहुत जोखिम के बीच की है. छिपे हुए कैमरे पर प्रशासन और पुलिस के कई लोग बता चुके हैं कि इन इलाकों में ईमानदार लोगों का जाना खतरे से खाली नहीं होता. खुद हरियाणा पुलिस की टीम पर भी कई बार हमला हो चुका है. ये सबकुछ इसलिए हो पाता है क्योंकि सिस्टम के भीतर ही भ्रष्टाचारी बैठे हैं. जो खनन माफिया के साथ अवैध रूप से पहाड़ खत्म करने की डील करते हैं. नूंह में जहां डीएसपी की हत्या हुई वहीं से तीन मिनट की दूरी पर एक जगह आजतक टीम पहुंची. खनन माफिया के दो किरदारों से मिली. इन लोगों ने पूरी भ्रष्ट व्यवस्था का एक एक पन्ना खोलकर रख दिया. देखें इस वीडियो में.
In Operation Aravalli of Aajtak, many facts have been coming out. We come to know that many time Haryana police was attacked whenever they tried to stop these mining mafias. Because people within the system were helping them, watch this video.