Faridabad fraud: डेटिंग ऐप पर ट्रेडिंग का झांसा देकर युवक से ठगे 1.10 करोड़, 2 गिरफ्तार

डेटिंग ऐप के जरिए एक युवक से 1.10 करोड़ रुपये की ठगी का मामला फरीदाबाद में सामने आया है. महिला ने स्टॉक ट्रेडिंग का झांसा देकर पैसे ठग लिए. पुलिस ने मामले में कानपुर के दो आरोपियों सत्यम और राज कपूर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ठगी के लिए फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराते थे. जांच में अब तक 10 लाख की ट्रांजैक्शन सामने आई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

फरीदाबाद साइबर पुलिस ने एक बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने एक युवक को स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर 1.10 करोड़ रुपये का चूना लगाया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी सत्यम और राज कपूर के रूप में हुई है. दोनों को अदालत में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

Advertisement

दरअसल, पीड़ित युवक ने साइबर थाना, सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी एक महिला से डेटिंग ऐप के ज़रिए पहचान हुई थी. बाद में दोनों की बातचीत व्हाट्सएप पर शुरू हो गई. बातचीत के दौरान महिला ने युवक को बताया कि वह स्टॉक मार्केट में अच्छा मुनाफा कमा सकती है और उसे भी इसमें निवेश करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में लाल रंग के सूटकेस में मिला महिला का धड़, इलाके में डर का माहौल

महिला ने उसे एक मोबाइल एप का लिंक भेजा और उसमें लॉगिन करने को कहा. इसके बाद पीड़ित के खाते से कुल 1 करोड़ 10 लाख 85 हजार 600 रुपये निकाल लिए गए. जब पीड़ित ने पैसे निकालने की बात कही तो उसे 24 लाख रुपये अतिरिक्त जमा करने को कहा गया. उसे तब समझ में आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है और वह पुलिस के पास पहुंचा.

Advertisement

पुलिस दोनों से कर रही है पूछताछ

पुलिस जांच में सामने आया कि राज कपूर ऐसे बैंक खाते मुहैया कराता था जिनमें ठगी की रकम जमा होती थी. उसने सत्यम का खाता फ्रॉड गैंग को दिया, जिसमें करीब 10 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement