घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान हंगामा, दबंग ने लड़की के पैर में मारी गोली

फरीदाबाद में तिगांव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में देर रात दबंगों ने मंदिर की ओर जा रही बारात को रुकवाकर पहले जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके बाद एक लड़की के पैर में गोली मार दी. सूचना मिलते ही तिगांव एसीपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

सचिन गौड़

  • फरीदाबाद,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में शादी के समय घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है. तिगांव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में देर रात दबंगों ने मंदिर की ओर जा रही बारात को रुकवाकर पहले जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

इसके बाद एक लड़की के पैर में गोली मार दी. सूचना मिलते ही तिगांव एसीपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घायल लड़की के परिजनों का कहना है कि घुड़चढ़ी हो रही थी. बारात मंदिर के लिए जा रही थी. जिसे देखने के लिए लड़की वहां खड़ी थी.

Advertisement

इसके बाद दोबारा फायरिंग की- परिजन

उन्होंने आगे बताया कि पहले बाबू नाम के शख्स ने बारातियों को गलियां दीं. फिर हवाई फायरिंग की. इसके बाद दोबारा फायरिंग की, जिससे गोली लड़की के पैर में लगी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. एसीपी राजेश लोहान का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. घायल लड़की का इलाज कराया जा रहा है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

इसी साल मध्य प्रदेश के छतरपुर से भी ऐसा मामला सामने आया था. यहां दलित युवक के घोड़ी चढ़ने पर बवाल हो गया था. बारात को निकलने से रोक दिया गया था. इतना ही नहीं यादव समाज के लोगों ने दलित की बारात पर पथराव भी किया था. इसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बारात निकाली गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement