फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो घायल

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर काम के दौरान मिट्टी ढहने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. हादसा शुक्रवार दोपहर बेसमेंट की खुदाई करते समय हुआ, जब अचानक जमीन का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जांच जीआरपी द्वारा की जा रही है, जबकि निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिया गया है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो महिला मजदूरों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा पुराने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण कार्य के तहत बेसमेंट की खुदाई के दौरान हुआ. पुलिस के अनुसार घटना दोपहर लगभग 12:30 बजे की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मजदूरों का एक समूह खुदाई स्थल पर मिट्टी हटाने के काम में जुटा हुआ था. इस दौरान एक अर्थमूवर (जेसीबी) की सहायता से मिट्टी निकाली जा रही थी, तभी अचानक जमीन का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और चार मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए.

Advertisement

हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों और मशीनरी की मदद से दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और सिविल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने 32 साल की नविता, जो बिहार के लखीसराय जिले की निवासी थीं, और 34 साल की नंदिता, जो पश्चिम बंगाल से थीं, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

घायल मजदूरों की पहचान काजल और गोविंदा के रूप में हुई है, दोनों झारखंड के निवासी हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी मजदूर रेलवे स्टेशन के निर्माण स्थल पर ही अस्थायी रूप से रह रहे थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि घटना की जांच गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा की जा रही है. अभी तक मजदूरों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस घटना को लेकर स्थानीय मजदूरों और लोगों में गहरी नाराजगी है. उनका कहना है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद सुरक्षा उपकरणों और मानकों की अनदेखी की जाती रही है. रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement