हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो महिला मजदूरों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा पुराने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण कार्य के तहत बेसमेंट की खुदाई के दौरान हुआ. पुलिस के अनुसार घटना दोपहर लगभग 12:30 बजे की है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मजदूरों का एक समूह खुदाई स्थल पर मिट्टी हटाने के काम में जुटा हुआ था. इस दौरान एक अर्थमूवर (जेसीबी) की सहायता से मिट्टी निकाली जा रही थी, तभी अचानक जमीन का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और चार मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए.
हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों और मशीनरी की मदद से दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और सिविल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने 32 साल की नविता, जो बिहार के लखीसराय जिले की निवासी थीं, और 34 साल की नंदिता, जो पश्चिम बंगाल से थीं, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
घायल मजदूरों की पहचान काजल और गोविंदा के रूप में हुई है, दोनों झारखंड के निवासी हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी मजदूर रेलवे स्टेशन के निर्माण स्थल पर ही अस्थायी रूप से रह रहे थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि घटना की जांच गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) द्वारा की जा रही है. अभी तक मजदूरों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस घटना को लेकर स्थानीय मजदूरों और लोगों में गहरी नाराजगी है. उनका कहना है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद सुरक्षा उपकरणों और मानकों की अनदेखी की जाती रही है. रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
aajtak.in