छत तोड़कर घुसे चोर, CCTV तोड़ा, फिर गैस कटर से काटा ATM... एक दिन पहले डाले गए थे लाखों रुपये

सोनीपत (Sonipat) में चोरों ने एटीएम को निशाना बनाते हुए चोरी की कोशिश की. छत तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास किया और सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया. हालांकि, नकदी चुराने में असफल रहने के बाद चोर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
छत तोड़कर ATM तक पहुंचे चोर. (Photo: Aajtak) छत तोड़कर ATM तक पहुंचे चोर. (Photo: Aajtak)

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की. चोर छत तोड़कर एटीएम तक पहुंचे थे और सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाया. हालांकि, चोर नकदी चुराने में नाकाम रहे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह एटीएम निजी फाइनेंस कंपनी का है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला सोनीपत के बहादुरगढ़ हाइवे पर बीसवां मील के पास का है. यहां चोर छत तोड़कर निजी फाइनेंस कंपनी के एटीएम तक पहुंचे थे. इसके बाद गैस कटर से मशीन को काटने की कोशिश की, लेकिन एटीएम को नहीं काट पाए. जब इस मामले का पता चला तो शिकायत पुलिस से की गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रुड़की में गैस कटर से एटीएम काटकर बदमाशों ने लूटे लाखों रुपये, CCTV में वारदात कैद

बीसवां मील के रहने वाले सत्यनारायण ने बताया कि वे मनी ट्रांसफर, रेलवे टिकट और फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं. उन्होंने दुकान में निजी फाइनेंस कंपनी का एटीएम लगवा रखा है. रात को चोरों ने एटीएम कक्ष की छत तोड़ दी और अंदर घुस गए. चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की. इस दौरान सीसीटीवी के तार काट दिए और उसे तोड़ दिया. वे जब सुबह दुकान पर पहुंचे तो इस मामले की जानकारी हुई. दुकानदार ने एक दिन पहले ही एटीएम में करीब ढाई लाख रुपये डाले थे.

सत्यनारायण ने बताया कि चोरों ने गैस कटर से एटीएम को नीचे से काटकर कैश निकालने की कोशिश की. हालांकि नकदी नहीं निकाल सके. दुकान में काफी नुकसान पहुंचा है. इस मामले के संबंध में सोनीपत पुलिस पीआरओ रविंद्र सिंह ने बताया कि राई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम से नकदी चोरी की कोशिश की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement