गुरुग्राम के गोल्फकोर्स रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब 2 करोड़ रुपये की Porsche कार में आग लग गई. यह हादसा सुबह 4 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पोर्श कार अचानक पेड़ से टकराई और धूं-धूंकर जलने लगी. प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि कार की स्पीड काफी तेज थी, जिसकी वजह से ड्राइवर को संभालने का मौका नहीं मिला.
हादसे के बाद कार आग के गोले में तब्दील हो गई. जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के एक Porsche कार बहुत तेज रफ्तार में आ रही थी. गोल्फ कोर्स के पास पहुंचने पर ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया. डिवाइडर से टकराकर कार पेड़ से जा भिड़ी और उसमें भीषण आग लग गई.
हालांकि, कार में आग लगने से पहले चालक कार से निकल गया. इस वजह से उसकी जान बच गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही समय में कार खाक में बदल गई.
देखें वीडियो...
फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग
मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जब तक आग पर काबू पाते, तब तक 2 करोड़ रुपये की कार जल कर राख हो चुकी थी.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि कार किसकी थी और उसे कौन चला रहा था. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
नीरज वशिष्ठ