Sonipat: बंदरों के आतंक से दहशत में स्कूल, क्लास में घुसकर 6 छात्राओं को काटा

सोनीपत के मुरथल अड्डा स्थित सरकारी कन्या स्कूल में बुधवार को बंदर ने छह छात्राओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बंदरों के आतंक की शिकायत कई बार नगर निगम, मेयर और विधायक से की गई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. स्कूल प्रशासन ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए बंदरों को जल्द पकड़ने की मांग की है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

पवन राठी

  • सोनीपत ,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में मुरथल अड्डा चौक पर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन दिनों बंदरों के आतंक से जूझ रहा है. बुधवार को स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बंदर ने क्लास में घुसकर एक-एक छात्राओं पर हमला कर दिया. इनमें से पांच छात्राओं को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है.

स्कूल की शिक्षिकाओं का कहना है कि बंदरों का यह आतंक नया नहीं है. पिछले कई महीनों से स्कूल प्रशासन बंदरों को पकड़ने की मांग नगर निगम, स्थानीय विधायक और मेयर से कर रहा है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. बच्चों और शिक्षकों में इस स्थिति को लेकर डर बना हुआ है. किसी को यह नहीं पता कि अगला हमला कब और किस पर होगा.

Advertisement

बंदरों ने छह छात्राओं को किया घायल 

शिक्षकों का कहना है कि कई बार क्लास के अंदर बंदर घुस जाते हैं और छात्राओं पर हमला कर देते हैं. गनीमत यह रही कि अभी तक किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. घटना के बाद से स्कूल में दहशत का महौल बना हुआ है.

5 छात्राओं को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया

विद्यालय प्रशासन और शिक्षक संघ ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई की जाए ताकि छात्राएं सुरक्षित माहौल में पढ़ाई कर सकें और उनका भविष्य प्रभावित न हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement