करनाल (Karnal) के एसडीएम रहे आयुष सिन्हा (Ayush Sinha) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े किसानों के साथ शुक्रवार को फिर सरकार ने बात की, लेकिन ये भी बेनतीजा रही. कई घंटों तक चली इस बातचीत में किसानों की ओर से गुरनाम सिंह चढ़ूनी और सरकार की ओर से एसीएस देवेंद्र सिंह मौजूद रहे. इसी मसले को लेकर अब शनिवार को फिर अगले दौर की बात होगी.
किसान संगठन करनाल के एसडीएम रहे आयुष सिन्हा (Ayush Sinha) के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं. करनाल के एसडीएम रहे आयुष सिन्हा का ट्रांसफर कर दिया गया है, लेकिन किसान इससे खुश नहीं है. किसान चाहते हैं कि आयुष सिन्हा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए और उसके तहत कार्रवाई की जाए.
इस मामले को लेकर अब तक कई बार किसानों और सरकार के बीच बात हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. शुक्रवार को भी किसान संगठन और सरकार के बीच कई घंटों तक बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका. इस बैठक के बाद बाहर आए हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बताया, 'बैठक सकारात्मक माहौल में हुई. लेकिन अब भी कुछ तय नहीं हुआ है. इस मामले को लेकर कल सुबह 9 बजे फिर मीटिंग होगी.'
इसी बीच करनाल में किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) तेज हो गया है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने दावा किया है कि बड़ी संख्या में करनाल के किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए लोग आ रहे हैं. करनाल में हजारों की संख्या में किसान धरने पर बैठे हुए हैं. दावा है कि करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में जगह-जगह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के पुतले जलाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-- करनाल में डटे किसान, अनिल विज बोले- किसी के कहने से फांसी पर तो नहीं चढ़ा देंगे
प्रदर्शनकारी किसानों की क्या है मांगें
1. किसानों की मांग है कि किसानों पर लाठी चार्ज का आदेश देने वाले SDM आयुष सिन्हा को तत्काल सस्पेंड किया और उनपर हत्या की धाराएं लगाई जाए, क्योंकि लाठी चार्ज में किसान सुशील काजल की मौत हो गई थी.
2. किसानों की मांग है कि मृतक सुशील काजल के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए और उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए.
3. लाठीचार्ज में घायल किसानों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.
क्या है पूरा मामला?
28 अगस्त को करनाल में किसानों का विरोध प्रदर्शन था. किसान बीजेपी की मीटिंग का विरोध कर रहे थे. इस दौरान करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा पुलिस के जवानों को सुरक्षा को लेकर समझा रहे थे. वो पुलिस से कह रहे थे कि अगर कोई भी सुरक्षा को तोड़ता है तो उसका सिर फोड़ देना. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. विवाद होने के बाद हरियाणा सरकार ने बीते हफ्ते ही आयुष सिन्हा का तबादला अतिरिक्त सचिव के तौर पर कर दिया है.
सतेंदर चौहान