हरियाणा में बनेगी दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी, 10 हजार एकड़ में फैला होगा पार्क

हरियाणा में दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाए जाने की योजना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसके लिए गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले की करीब 10 हजार एकड़ जमीन ली जाएगी. यह सफारी पार्क शारजाह के पार्क से 5 गुना बड़ा होगा.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाई जाएगी. सीएम खट्टर ने बताया कि हम हरियाणा में 10 हजार एकड़ जमीन पर बड़े स्तर की जंगल सफारी का निर्माण कराएंगे.

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैंने बीते एक सप्ताह में दो बार गुरुग्राम का दौरा किया है. मेरा पहला दौरा 28 सितंबर को और दूसरा दौरा 29 सितंबर को हुआ था. इस दौरे का उद्देश्य हरियाणा में 10 हजार एकड़ जमीन पर बड़े स्तर की जंगल सफारी का निर्माण करना था. सीएम ने बताया कि इस सफारी में 6 हजार एकड़ जमीन गुरुग्राम और 4 हजार एकड़ जमीन फरीदाबाद जिले की होगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि शारजाह की एक सफारी जो 2 हजार एकड़ में है, जिसमें अफ्रीका के जंतुओं को लाकर उसका निर्माण किया गया है, हरियाणा की सफारी उस पार्क से पांच गुना ज्यादा बड़ी होगी. हरियाणा सरकार के प्रस्तावित सफारी पार्क में 10 जोन बनाए गए हैं. रेप्टाइल का अलग एरिया, पक्षियों के लिए एनक्लोज्ड एरिया होगा. इसके अलावा मौसम के हिसाब से शेरों के लिए 4 जोन होंगे, जिनमें लाइन, चीता, पेंथर और बाघ जैसे जानवर शामिल होंगे. इसके साथ ही शाकाहारी जानवरों का अलग जोन होगा. 

पक्षियों की होंगी 180 प्रजातियां

सफारी पार्क में अंडरवाटर एक्वेरियम पानी के जीवों के लिए होगा. विजिटर टूरिज्म जोन भी होगा. इस पार्क में पक्षियों की 180 प्रजातियां और तितलियों की 57 प्रजातिया होंगी. इस सेंचुरी में बोटेनिकल गार्डन का भी निर्माण किया जाएगा, जिसमें दुनिया के अलग-अलग पौधे लगाए जाएंगे.  

Advertisement

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगी सफारी

सीएम ने बताया कि दिल्ली के नजदीक होने से ये लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा. इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वजह से विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे. इसका लाभ आस-पास के गांव के लोगों को भी मिलेगा. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण इसका अध्ययन और शुरुआती रिपोर्ट तैयार करेगा, उसके आधार पर इसके लिए इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के अधीन जमीन ली जाएगी. सीएम ने बताया कि गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी का निर्माण 1080 एकड़ में होगा, इसके लिए जमीन पहले एक्वायर की जा चुकी है. इस समय प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए 13 कंपनियां प्रदेश में आगे आई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement