हरियाणा के कॉलेजों में अनिवार्य हुआ ऑनलाइन प्रवेश

हरियाणा सरकार ने सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए अब अगले शैक्षणिक सत्र से ऑनलाइन प्रवेश को अनिवार्य कर दिया है.

Advertisement

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 14 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

हरियाणा सरकार ने सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए अब अगले शैक्षणिक सत्र से ऑनलाइन प्रवेश को अनिवार्य कर दिया है.

शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को एसएमएस और ईमेल चेतावनियों के जरिए उनके प्रवेश से संबंधित स्थिति से सूचित कराया जाएगा और छात्रों की मदद के लिए जगह जगह पर लोक शिकायत सेल को भी स्थापित किया जाएगा.

Advertisement

उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एस एस प्रसाद ने आगे बताया कि ऑनलाइन योग्यता और प्रवेश सूची निर्माण के भी प्रावधान किए जा रहे हैं.

प्रसाद बुधवार को रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से संबंद्ध सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपलों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विभिन्न छात्रवृत्तियों, स्कीमों, पाठ्यक्रमों और अन्य सुविधाओं से जुड़ी सूचनाएं पहले से ही ऑनलाइन उपलब्ध हैं. वित्तिय सहायता के इच्छुक छात्र भी अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement