गुरुग्राम: गैंगरेप का मामला दर्ज करवा कर 30 लाख की डिमांड, युवती गिरफ्तार

जब गैंगरेप मामले में तफ्तीश शुरू की गई तो युवती का ऑडियो पुलिस को बरामद हुआ जिसमें प्रीति गैंगरेप मामले को खत्म करने के एवज में 30 लाख की डिमांड कर रही थी. एसीपी क्राइम की मानें तो आरोपी युवती 2010 में रेवाड़ी में भी ऐसे रेप का मामला दर्ज करवाकर मोटी रकम ऐंठ चुकी है.

Advertisement
रेप का झूठा आरोप लगाने वाली युवती गिरफ्तार रेप का झूठा आरोप लगाने वाली युवती गिरफ्तार

पुनीत शर्मा

  • गुरुग्राम,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

  • एक ऑडियो क्लिप से पकड़ में आई युवती
  • पहले भी मामले दर्ज करा ऐंठ चुकी है रकम

गुरुग्राम में पुलिस ने गैंगरेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने और 30 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में 28 वर्षीय युवती को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. दरअसल 28 वर्षीय प्रीति ने बीते 23 मई को तीन युवकों पर शराब के नशे में गैंगरेप करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे, लेकिन बार बार बदल रहे बयानों से थाना प्रभारी को युवती पर शक हुआ.

Advertisement

जब गैंगरेप मामले में तफ्तीश शुरू की गई तो युवती का ऑडियो बरामद हुआ जिसमें यह प्रीति गैंगरेप मामले को खत्म करने के एवज में 30 लाख की डिमांड कर रही थी. इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो आरोपी युवती 2010 में रेवाड़ी में भी ऐसे रेप का मामला दर्ज करवा कर मोटी रकम ऐंठ चुकी है.

वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि ईशान नाम का पुलिसकर्मी इस युवती को पहले से जनता था. ईशान की प्रीति से मुलाकात स्पा में हुई थी और यही जान पहचान दोस्ती में बदल गई. 23 मई को ईशान अपने सरपंच व अन्य दोस्तों के साथ युवती से मिला था और चारों ने मिल कर शराब भी पी.

पुलिस की मानें तो ईशान और सरपंच शराब के नशे में बेसुध हो पालम विहार इलाके के फ्लैट में पड़ गए. जबकि आशु नाम के युवक को प्रीति ने उकसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. फिर योजनाबद्ध तरीके से तीनों पर गैंगरेप के गंभीर आरोप लगा उनके खिलाफ मामला दर्ज तक करवा दिया. बहरहाल युवती को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश की जा रही है कि युवती इस गोरखधंधे में अकेली शामिल थी या कोई और भी है जो इस रंगदारी के पीछे की साजिशों में शामिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement