मुलाकात, मोहब्बत और मैरिज... जर्मनी की लड़की और हरियाणा के छोरे की अमेजिंग लव स्टोरी

हरियाणा में एक युवक की शादी सुर्खियों में है. उसने जर्मनी की लड़की से लव मैरिज की है. दोनों की मुलाकात स्टेशन पर हुई थी. इसी दौरान दोनों ने कांटेक्ट नंबर शेयर किए. फिर बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा. देखते ही देखते ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. इसके बाद लड़की हरियाणा आ गई.

Advertisement
हरियाणा के लड़के ने जर्मनी की लड़की से की लव मैरिज हरियाणा के लड़के ने जर्मनी की लड़की से की लव मैरिज

aajtak.in

  • गोहाना ,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

हरियाणा में गोहाना के गांव मुंडलाना के रहने वाले एक युवक की शादी के चर्चे हैं. उसने जर्मनी की लड़की से लव मैरिज की है. लड़की हरियाणा के कल्चर से काफी प्रभावित है. शादी से पहले वह युवक के गांव में आई और रहन-सहन व खानपन देखकर दिल दे बैठी. उसने बताया कि उसे इंडिया के लोग काफी पसंद हैं. 

जर्मनी में स्टेशन पर हुई थी पहली मुलाकात

Advertisement

युवक (सुमित) ने बताया कि वह जब जर्मनी पढ़ाई करने के लिए गया तो स्टेशन पर उसकी मुलाकात पीयामलीना से हुई. इसी दौरान दोनों ने कांटेक्ट नंबर शेयर किए. फिर बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा. डेटिंग के समय लड़की ने बताया कि उसे इंडिया के लोग बहुत पसंद हैं. 

इस वजह से थोड़ी दिक्कत होती है

सुमित का कहना है कि हम 2 साल तक एक-दूसरे के संपर्क में रहे. इसके बाद शादी करने का फैसला किया. हमने कोर्ट मैरिज की है. इसमें परिवार वालों ने बहुत साथ दिया है. पीयामलीना यहां आकर बहुत खुश है. हालांकि, उसकी फैमिली को इंग्लिश नहीं आती और पीयामलीना हिंदी नहीं बोल पाती. इस वजह से थोड़ी दिक्कत होती है लेकिन दोनों एक-दूसरे की भावनाओं को समझ लेते हैं. 

'मैं सुमित से काफी प्रभावित हुई थी'

Advertisement

जर्मन दुल्हन का कहना है, "मुझे इंडिया और इंडिया के खान-पान रहन-सहन के साथ ही यहां की फिल्में बहुत पसंद हैं. मुलाकात के दौरान मैं सुमित से काफी प्रभावित हुई थी. करीब 2 साल तक एक-दूसरे के संपर्क में रहने के बाद यहां आकर शादी की है. अब हम दोनों खुश हूं.

बहू को देखने के लिए लोग आ रहे हैं

सुमित के परिवार ने बताया कि बेटे की शादी से सभी खुश हैं. उन्होंने कभी भी पीयामलीना की खुशी को लेकर कोई बंदिश नहीं रखी. जर्मन बहू को देखने के लिए आस-पास के लोग आ रहे हैं. बेटे ने लव मैरिज की है लेकिन अब रिति-रिवाज से भी दोनों की शादी करेंगे. 

(रिपोर्ट- सुरेंद्र सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement