करनाल: ₹3,000 में सालाना FASTag... जानें- गडकरी के नए ऐलान पर क्या बोले वाहन चालक

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अब नॉन-कमर्शियल वाहन मालिक ₹3000 में सालाना पास ले सकेंगे, जो एक साल या 200 ट्रिप्स तक मान्य होगा. यह सुविधा 15 अगस्त से शुरू होगी.। करनाल के बसताड़ा टोल पर लोगों ने फैसले का स्वागत किया और इसे समय और पैसे की बचत वाला बताया.

Advertisement
नितिन गडकरी ने फास्टैग को लेकर किया नया ऐलान नितिन गडकरी ने फास्टैग को लेकर किया नया ऐलान

कमलजीत संधू

  • करनाल ,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग को लेकर एक नया ऐलान किया है. अब नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए ₹3000 में सालाना पास की सुविधा दी जाएगी. यह पास एक साल या 200 ट्रिप्स तक मान्य रहेगा. इस सेवा की शुरुआत 15 अगस्त से की जाएगी.

इससे पहले केवल मंथली पास और रिचार्ज की सुविधा थी, लेकिन अब वाहन मालिकों को साल भर के लिए एक तय रेट पर टोल भुगतान की सुविधा मिलेगी. सरकार का दावा है कि इससे नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर भीड़ कम होगी और पेमेंट प्रक्रिया आसान होगी.

Advertisement

सालाना पास से मिलेगी लोगों को राहत

इस फैसले का स्वागत करनाल जिले के बसताड़ा टोल प्लाजा पर लोगों ने किया. वाहन चालकों ने इसे समय और पैसे की बचत वाला कदम बताया. वाहन चालक रविंद्र ने कहा कि हम हरियाणा में काम के सिलसिले में काफी घूमते हैं. बार-बार टोल देने से खर्च बढ़ता है, अब सालाना पास से राहत मिलेगी.

टोल पर लंबी लाइन में लगने से मिलेगी राहत

एक अन्य वाहन चालक संदीप ने बताया कि टोल पर लंबी लाइन में लगने से समय बर्बाद होता था. सालाना पास से टोल पार करना आसान हो जाएगा. सतपाल सिंह राणा ने कहा कि हम जैसे लोगों के लिए यह बहुत उपयोगी है जो बार-बार ट्रिप करते हैं. सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है. इस सेवा से लाखों वाहन मालिकों को फायदा मिलेगा और टोल लेन में ट्रैफिक भी कम होगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement