Faridabad : पहले चचेरे भाई को चाकू गोदकर मार डाला, फिर बचाने आए चाचा-चाची, दोनों भाई और भाभी पर किया हमला

फरीदाबाद में एक युवक ने अपने ताऊ के पूरे परिवार पर सोते समय चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में आरोपी ने अपने चचेरे भाई को चाकू गोदकर मार डाला.इस हमले में युवक ने अपने चाचा, चाची, उनके अन्य दो बेटों और बहुओं पर भी चाकू से हमला किया. इसमें चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
घटना के बाद अस्पताल के बाहर खड़े परिजन घटना के बाद अस्पताल के बाहर खड़े परिजन

सचिन गौड़

  • फरीदाबाद,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में जमीन विवाद में युवक ने चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या (murder in land dispute) कर दी. दरअसल, जमीन नहीं दिए जाने से नाराज एक भतीजे ने अपने ताऊ और ताई समेत उनके तीन बेटों पर सोते समय चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसमें ताऊ के छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार के ने चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना रात करीब 12 बजे की है. घटना के वक्त शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.  फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. 

Advertisement

हमले में परिवार के चार लोग घायल :
घायल परिवार के रिश्तेदारों ने बताया कि पीड़ित रामप्रवेश अपनी पत्नी, 3 बेटे, दो बहुएं और तीन पोते-पोती  के साथ फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहता हैं. रविवार की दोपहर में उनके बड़े भाई का बेटा राकेश उनके घर करीब छह साल बाद पहुंचा था. राकेश के सालों बाद पहुंचने से पूरा परिवार खुश था. सब लोगों ने साथ में खाना खाया और रात में करीब 11:30 बजे सो गए. रामप्रवेश का सबसे छोटा बेटा राहुल आरोपी राकेश के साथ ही कमरे में सोया था.

चचेरे भाई ने मौके पर तोड़ा दम :
राकेश ने करीब 12:00 बजे सबसे पहले चाकू से राहुल पर हमला किया. हमले में घायल राहुल ने शोर मचाया तो सबसे पहले राहुल के पिता रामप्रवेश कमरे में आए. उस पर राकेश ने अपने ताऊ राम प्रवेश को भी चाकू से घायल कर दिया. इसके बाद बारी-बारी से अपनी ताई शशि कला, फिर ताऊ के दोनों अन्य बेटों अमित और राजेश पर भी चाकू से हमला कर दिया. जिसमें सभी लोग घायल हो गए. समय रहते कोई मदद ना मिल पाने की वजह से राहुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

Advertisement

चाचा-चाची ने ही की थी परवरिश :
बताया जाता है कि घटना के वक्त घर पर मौजूद रामप्रवेश के बड़े बेटे अमित की पत्नी ने अपने पिता अरविंद को फोन किया, जो कुछ दूरी पर रहते हैं. अरविंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. रामप्रवेश के अन्य रिश्तेदार मदन कुमार ने बताया कि आरोपी राकेश के पिता का करीब 17-18 साल पहले देहांत हो गया था. राकेश को रामप्रवेश ने ही अपने परिवार के साथ फरीदाबाद के घर में पाल पोस कर बड़ा किया. करीब 6 साल पहले बिहार में जहां उनका गांव है. वहां राकेश की शादी कर उसके परिवार को वहीं बसा दिया.

आरोपी अपने नाम करवाना चाहता था गांव की जमीन :
 गांव जाने के बाद से राकेश पहली बार कल, यानी रविवार को अपने ताऊ से मिलने आया था. किसी को उम्मीद नहीं थी कि राकेश के मन में क्या है ? लिहाजा उन्होंने परिवार के सदस्य की तरह ही उसकी आव भगत की और फिर राकेश ने इस वारदात को अंजाम दे डाला. मदन के मुताबिक कुछ दिन पहले रामप्रवेश का परिवार गांव गया था. वहां राकेश ने रामप्रवेश से कहा कि वह गांव की जमीन उसके नाम पर कर दें. क्योंकि रामप्रवेश का परिवार शहर में सेटल्ड है. जिस पर रामप्रवेश ने जमीन देने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

 माना जा रहा है कि जमीन नहीं देने की बात से ही नाराज होकर राकेश ने इस घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस वारदात के आरोपी राकेश को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है. उसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसीपी विष्णु प्रसाद ने कहा कि घटना की कारण पता लगाया जा रहा है. आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement