Gurugram: माउथ फ्रेशनर समझ खाई थी Dry Ice, मुंह से निकला खून... इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए पांचों पीड़ित

गुरुग्राम के रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर खाने की वजह से 5 लोगों को खून की उल्टी शुरू हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले में पांचों पीड़ितों को सोमवार देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल, सभी की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने गगनदीप नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से निकलने लगा था खून. माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से निकलने लगा था खून.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

गुरुग्राम के रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर खाने की वजह से 5 लोगों को खून की उल्टी शुरू हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले में पांचों पीड़ितों को सोमवार देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल, सभी की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने गगनदीप नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रेस्तरां का मालिक अभी भी फरार है.  

Advertisement

दरअसल,अंकित कुमार नाम का शख्स अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए खेड़कीदौला सेक्टर 90 के La Forestta Cafe में गया था. खाना खाने के बाद रेस्तरां स्टाफ ने उन्हें माउथ फ्रेशनर ऑफर किया. आरोप है कि जैसे ही उन लोगों ने माउथ फ्रेशनर खाया, उनकी हालत बिगड़ने लगी.

देखते ही देखते मुंह से खून निकलने लगा. मगर, रेस्तरां संचालक और स्टाफ वहीं खड़ा होकर ये सब देखते रहे. इसके बाद अंकित ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया था. 

ये भी पढ़ें- रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से निकलने लगा खून, 5 लोग अस्पताल में भर्ती, दिल दहला देगा वीडियो

मामले में एसीपी सुरेंद्र शोयरण ने कही ये बात

एसीपी सुरेंद्र शोयरण ने बताया कि आर्वी हॉस्पिटल से एक सूचना मिली थी कि अंकित कुमार, नेहा समरवाल, मानिका गोइंका, दीपक अरोडा और हिमानी ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ खाने की वजह से हॉस्पिटल में दाखिल हुए हैं. इस सूचना पर पुलिस आर्वी हॉस्पिटल पहुंची, जहां पर अंकित कुमार शिकायत देकर बताया कि वे रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे. खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट के वेटर ने उन्हें माऊथ फ्रशनर ऑफर किया.

Advertisement

माऊथ फ्रेशनर को लेते ही पांचो लोगों का मुंह जलने लगा और खून निकलने लगा. रेस्टोरेन्ट स्टाफ द्वारा जो माऊथ फ्रेशनर ऑफर किया था उसका पैकेट उन्होनें अपने कब्जा में ले लिया था, जब उन्होंने उस पैकेट को डॉक्टर को दिखाया, तो डॉक्टर ने बताया कि यह ड्राई-आईस है और इसमें ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ है. जिसके सेवन से उनकी तबीयत खराब हुई थी. 

ये भी पढ़ें- जानिए क्या होती है Dry Ice, जिसे रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर की जगह खाकर खून की उल्टी करने लगे लोग

एसपी ने आगे बताया कि अंकित की शिकायत पर थाना खेड़कीदौला में आईपीसी की धारा 328 और 120 बी के तहत केस दर्ज कर रेस्टोरेंट के मैनेजर को खेडकीदौला से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान कीर्ति नगर (दिल्ली) के रहने वाले 30 साल के गगनदीप सिंह के रूप में हुई. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पिछले करीब 3 महिने से La Forestta Cafe में बतौर मैनेजर काम कर रहा है.

रेसोरेन्ट मालिक अभी भी है फरार 

फिलहाल, पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है. रिमांड के दौरान पुलिस यह पता लगाएगी कि माउथ फ्रेशनर किस कंपनी ने रेस्टोरेंट को सप्लाई किया था. वहीं, रेसोरेन्ट का मालिक फरार है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement