विधानसभा में CM खट्टर ने गीता पर हाथ रख खाई कसम, बोले- अगर कोई अधिकारी...

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को विधानसभा के सदन में गीता पर हाथ रखकर सौगंध खाई. उन्होंने कहा जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे उन्हें तुरंत बर्ख़ास्त किया जाएगा. विधानसभा के तीन दिवसीय विंटर सेशन के पहले दिन की शुरुआत काफी हंगामेदार रही. प्रश्नकाल और शून्य काल के दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने जमकर सवाल उठाए.

Advertisement
 हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर  हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

कमलजीत संधू

  • ,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक सेवा आयोग में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार को लेकर हो रही बहस के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सख्त तेवर दिखाए. कांग्रेस विधायक रघुवीर कादयान से बहस के दौरान सीएम ने अचानक अपनी जेब से एक छोटी गीता निकाली और उस पर हाथ रखकर कसम खाई कि सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अगर कोई भी अधिकारी संलिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. गीता की ये छोटी प्रति हमेशा ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की जेब में मौजूद रहती है.

Advertisement

बता दें, विधानसभा के तीन दिवसीय विंटर सेशन के पहले दिन की शुरुआत काफी हंगामेदार रही. प्रश्नकाल और शून्य काल के दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने जमकर सवाल उठाए. इस दौरान जींद में प्रिंसिपल के स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के बीच तीखी बहस हुई. डिप्टी सीएम ने जींद के सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले पर बड़ा खुलासा किया. इस दौरान सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित भी करना पड़ा था. 

 

सदन में विधायक अभय चौटाला ने गृह मंत्री अनिल विज और CMO विवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस विवाद का खामियाजा हरियाणा के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. पुलिस विभाग में 21 हजार से ज्यादा और स्वास्थ्य विभाग में 14 हजार से ज्यादा पद खाली हैं. 9 साल में भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

Advertisement

विधानसभा की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए हुई थी स्थगित 

इसके अलावा हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित भी करना पड़ा था. क्योंकि कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर उसके विधायक के खिलाफ आरोप लगाने को लेकर निशाना साधा.  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश इस मामले की जांच करेंगे.  यौन उत्पीड़न मामले में पिछले महीने गिरफ्तार किए गए जींद के स्कूल प्रधानाध्यापक को लेकर शुक्रवार को विधानसभा में चौटाला और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement