दीपेंद्र हुड्डा के ब्राह्मण समाज के उपमुख्यमंत्री कैंडिडेट वाले बयान पर अनिल विज का कटाक्ष, कह दी ये बात

कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो वो ब्राह्मण समाज के कैंडिडेट को उप मुख्यमंत्री बनाएंगे. उनके इस बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले वो अपना तो तय कर लें.

Advertisement
अनिल विज-फाइल फोटो अनिल विज-फाइल फोटो

कमलप्रीत सभरवाल

  • अंबाला,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो वो ब्राह्मण समाज के कैंडिडेट को उप मुख्यमंत्री बनाएंगे. उनके इस बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले वो अपना तो तय कर लें. उनके नाम पर तो कोई राजी नहीं हो रहा कि इसको CM बनाकर चुनाव लड़ाया जाए. 

Advertisement

वहीं उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर तीसरी बार बीजेपी सरकार आती है तो देश लिए खतरा है. इसके साथ ही गृह मंत्री अनिल विज ने एशियन गेम्स में भारत के सौ से ज्यादा मेडल आने पर भी खुशी जाहिर की ओर इसका श्रेय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आज तक जातिवादी राजनीति की है. उन्होंने कहा की इन्होंने देश को बांटने की हमेशा कोशिश की है देश को टुकड़े टुकड़े करने की इन्होंने हमेशा कोशिश की है. उन्होंने कहा की किसी को भी बनाओ लेकिन इस तरह से कहना उचित नहीं है.

हाल ही में हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने परिवार व पार्टी तथा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि राजनीति करें, लेकिन इस तरह का दुष्प्रचार बर्दाश्त नहीं होगा. ऐसे लोगों को मैं बख्शूंगा नहीं.

Advertisement

अनिल विज विज ने कहा विपक्ष भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर दुष्प्रचार कर रहे हैं जबकि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. उन्हें यकीन है कि उनके कार्यकर्ता पाक साफ होकर इससे बाहर निकल आएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement