कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने छोटे ब्रेक के बाद सक्रिय राजनीति में फिर से प्रवेश किया है. भरत सिंह ने आजतक से बात की. उन्होंने कांग्रेस, भाजपा और आप के भविष्य और रणनीति और 'रेवड़ी कल्चर' पर भी बात की. भरतसिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की वर्तमान स्थिति बहुत खराब है. बेरोजगारी, अपराध और नफरत की राजनीति जैसे बहुत सारे मुद्दे हैं. बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है. कांग्रेस ने देश की जनता के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने 'आप' को लेकर कहा कि भले ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार हो, लेकिन गुजरात के लोग उनके झूठे वादों के झांसे में नहीं आएंगे. देखें ये रिपोर्ट.