जामनगर उत्तर की विधायक रिवाबा जाडेजा को लोग अब तक मशहूर क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी के तौर पर ही जानते रहे हैं लेकिन विधायक रिवाबा के जिस अंदाज को जामनगर के लोगों ने शुक्रवार को देखा तो वो उनके फैन हो गए ऐसा तब हुआ जब वो सड़क निर्माण में घोटाले की खबर मिलने पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गईं.