भारत-फ्रांस का रिश्ता एक कदम और आगे बढ़ गया. 25 साल के रणनीतिक रिश्ते की गवाह पूरी दुनिया बनी. जब भारत के प्रधानमंत्री बैस्टिल डे परेड के मेहमान बने. यही नहीं भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ी ने सारे जहां से अच्छा की धुन पर शानदार मार्चिंग की और सोने पे सुहागा ये कि परेड के दौरान भारत से आए चार राफेल विमानों ने भी हवा में हुंकार भरी. देखें ये वीडियो.