गुजरात के मोरबी में 140 साल पुराना ऐतिहासिक केबल पुल रविवार की रात भरभरा कर गिर पड़ा. इस हादसे में अबतक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने जानकारी देते हुए कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. देखें ये वीडियो.
140 years old cable bridge in Gujarat's Morbi collapsed on Sunday. Gujarat's home minister Harsh Sanghvi tells media that government will take action on the responsible of this incident.