देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गुजरात के 26 जिलों में जोरदार बरसात की चेतावनी जारी की है. राजस्थान के पाली में तेज बरसात से बाजार में घुटनों तक पानी भर गया। गुजरात में भी जबरदस्त बारिश हो रही है, जिससे कई शहरों में समंदर जैसे हालात हैं. चूनागढ़ से लेकर द्वारका तक, अमरेली, भावनगर और जामनगर तक नदियां उफान पर हैं. बांधों के गेट खोलने पड़े और जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए.