गुजरात में भारी बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी के कारण बाढ़ जैसे गंभीर हालात बने हुए हैं. सूरत, वडोदरा, नर्मदा और खेड़ा जैसे कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. सरदार सरोवर नर्मदा डैम के 23 गेट खोले गए हैं, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. तापी नदी का जलस्तर बढ़ने से सूरत के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे गणेश विसर्जन की व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुईं.