गुजरात में अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, इन राज्यों में भी एक्टिव हुआ मॉनसून, जानें IMD का अपडेट

गुजरात समेत देश के कई राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग ने गले 5 दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी कर गुजरात में अति भारी से मध्यम बारिश की आशंका जताई है. इसके अलावा अगले 2 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना भी जताई गई है.

Advertisement
Weather Forecast Weather Forecast

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

गुजरात में बारिश का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी कर गुजरात में अति भारी से मध्यम बारिश की आशंका जताई है. IMD का कहना है कि डिप्रेशन, शियर ट्रफ, मानसून ट्रफ शियर जोन, चार सिस्टम सक्रिय होने के कारण गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है.  

गुजरात में फिर मंडराया भारी बारिश का संकट

आईएमडी ने आज यानी 2 सितंबर को बनासकांठा, पंचमहल, दाहोद, भरूच, तापी, नवसारी, डांग, दमन दादरा नगर हवेली, नवसारी, वलसाड, बोटाद और भावनगर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अमरेली, भावनगर, अहमदाबाद, आनंद, खेड़ा, महिसागर, अरावली, साबरकांठा में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

वहीं 3 सितंबर को भरूच, सूरत में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. भावनगर, बोटाद, आनंद, वडोदरा, नर्मदा, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन दादरा नगर हवेली में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अमरेली, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, खेड़ा, पंचमहल, छोटा, उदयपुर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट अलर्ट जारी किया गया है. 

इसके अलावा 4 सितंबर को कच्छ, बनासकांठा, नवसारी, वलसाड, दमन दादरा नगर हवेली मे छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मोरबी, सुरेंद्रनगर, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, सूरत, तापी, डांग के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

मौसम विभाग ने 5 सितंबर को कच्छ, पाटन, बनासकांठा, नवसारी, वलसाड, दमन दादरा नगर हवेली में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 6 सितंबर को भारी बारिश में कमी आएगी नवसारी, वलसाड, दमन दादरा नगर हवेली छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 7 सितंबर को नवसारी, दमन दादरा नगर हवेली और वलसाड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

इन राज्यों में है भारी बारिश की चेतावनी

IMD के अनुसार, पूर्वी विदर्भ और आसपास के क्षेत्रों पर दबाव के कारण अगले 2 दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र में अत्यधिक भारी वर्षा और मराठावाड़ा, कोंकण और गोवा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (7 सेमी.) हो सकती है. जबकि दिल्ली और एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश और बिहार में आज मौसम आमतौर पर साफ रहने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement