Gujarat: गली में मौजूद मासूम को कार ने कुचला, Video देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े

घटना सूरत के कतारगाम स्थित एक सोसायटी की है. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि 7 साल का मासूम बच्च घर के बाहर गली में मौजूद है और वह पटाखे फोड़ रहा है. पटाखा जलाने के दौरान वह सड़क पर झुक जाता है. तभी मोड़ से कार आती है और गली में प्रवेश करती है.

Advertisement
गली में मौजूद बच्चे को कार सवार ने कुचला (screengrab). गली में मौजूद बच्चे को कार सवार ने कुचला (screengrab).

ब्रिजेश दोशी

  • सूरत,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

गुजरात के सूरत से दिल कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पर गली में मौजूद बच्चे को कार सवार ने कुचल दिया. इस घटना में 7 साल का मासूम बुरी तरह से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस केस दर्ज किया गया और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

दरअसल, घटना सूरत के कतारगाम स्थित एक सोसायटी की है. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि 7 साल का मासूम बच्च घर के बाहर गली में मौजूद है और वह पटाखे फोड़ रहा है. पटाखा जलाने के दौरान वह सड़क पर झुक जाता है. तभी मोड़ से काले रंग की कार आती है और गली में प्रवेश करती है.

कार चालक को बच्चा नजर नहीं आता और वह उसे रौंदता हुआ आगे निकल जाता है. कार बच्चे के ऊपर गुजर जाती है. मासूम कार से घिसटता जाता है. कार आगे जाकर रुक जाती है लेकिन बच्चे पर उसकी नजर ही नहीं जाती है.

देखें वीडियो...

पैरों पर खड़ा नहीं हो सका मासूम

कार के गुजरने के बाद बुरी तरह से घायल बच्चा सड़क पर ही पड़ा रह जाता है. वह उठने की कोशिश करता है मगर, अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता है. पूरी गली सुनसान सी पड़ी रहती है. कार आगे जाकर रुक भी जाती है, लेकिन कार चालक की भी नजर बच्चे पर नहीं पड़ती है. कुछ समय पर बच्चे के एक्सीडेंट की खबर परिवार को मिलती. मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह बुरी तरह से जख्मी हुआ है. उसका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

गिरफ्तार किया गया कार चालक

वहीं, घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया गया. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement