गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सिर्फ यूटर्न को लेकर हुई कहासुनी में दो नाबालिगों ने मिलकर एक व्यक्ति की जान ले ली. मृतक की पहचान राजकोट के उपलेटा निवासी जयेशभाई के रूप में हुई है. वे हाल ही में नर्मदा परिक्रमा पूरी करके अपने भाई भरतभाई के साथ सूरत आए थे. फिलहाल, पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, घटना शुक्रवार शाम की है. जयेशभाई अपने भाई भरतभाई के साथ घर लौट रहे थे. रास्ते में अचानक एक स्कूटी पर सवार दो नाबालिग युवकों ने तेज गति से और गलत दिशा से यूटर्न लेने की कोशिश की. भरतभाई ने उन्हें समझाने की कोशिश की और गलत तरीके से वाहन चलाने पर टोका. जवाब में दोनों नाबालिगों ने अपशब्द कहे. इसी दौरान जयेशभाई ने एक नाबालिग को थप्पड़ मार दिया और फटकार लगाई.ॉ
इस मामूली कहासुनी के बाद जब दोनों भाई घर की ओर लौट गए, तो कुछ ही देर में दोनों नाबालिग वहां पहुंच गए. गुस्से में एक नाबालिग ने जयेशभाई की पीठ में चाकू से वार कर दिया. इस दौरान दूसरा नाबालिग चिल्ला रहा था कि मार डाल, जिंदा नहीं बचना चाहिए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत जयेशभाई को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
वराछा पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है. दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ब्रिजेश दोशी