यूटर्न विवाद ने ली शख्स की जान, चाकू से वार कर की हत्या, पुलिस ने दो नाबालिगों को किया गिरफ्तार

सूरत में सड़क पर वाहन मोड़ने के मामूली विवाद ने एक निर्दोष व्यक्ति की जान ले ली. राजकोट के रहने वाले जयेशभाई की दो नाबालिगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण सिर्फ इतना था कि जयेशभाई ने उन्हें गलत तरीके से वाहन चलाने पर टोका था. पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

ब्रिजेश दोशी

  • सूरत,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सिर्फ यूटर्न को लेकर हुई कहासुनी में दो नाबालिगों ने मिलकर एक व्यक्ति की जान ले ली. मृतक की पहचान राजकोट के उपलेटा निवासी जयेशभाई के रूप में हुई है. वे हाल ही में नर्मदा परिक्रमा पूरी करके अपने भाई भरतभाई के साथ सूरत आए थे. फिलहाल, पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, घटना शुक्रवार शाम की है. जयेशभाई अपने भाई भरतभाई के साथ घर लौट रहे थे. रास्ते में अचानक एक स्कूटी पर सवार दो नाबालिग युवकों ने तेज गति से और गलत दिशा से यूटर्न लेने की कोशिश की. भरतभाई ने उन्हें समझाने की कोशिश की और गलत तरीके से वाहन चलाने पर टोका. जवाब में दोनों नाबालिगों ने अपशब्द कहे. इसी दौरान जयेशभाई ने एक नाबालिग को थप्पड़ मार दिया और फटकार लगाई.ॉ

यह भी पढ़ें: सुसाइड के लिए खरीदी दवा पानी के फिल्टर में फेंकी... 100 से ज्यादा वर्कर बीमार, सूरत की डायमंड फैक्ट्री के मैनेजर का भांजा गिरफ्तार

इस मामूली कहासुनी के बाद जब दोनों भाई घर की ओर लौट गए, तो कुछ ही देर में दोनों नाबालिग वहां पहुंच गए. गुस्से में एक नाबालिग ने जयेशभाई की पीठ में चाकू से वार कर दिया. इस दौरान दूसरा नाबालिग चिल्ला रहा था कि मार डाल, जिंदा नहीं बचना चाहिए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत जयेशभाई को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

वराछा पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है. दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement