UAE के डॉक्टर की दरियादिली, एयर इंडिया हादसे में मारे गए छात्रों के परिवारों को 1-1 करोड़ देने की पेशकश

अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया फ्लाइट AI 171 के क्रैश में 270 लोगों की मौत हो गई, जिनमें बीजे मेडिकल कॉलेज के 4 एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर शामिल हैं. UAE के भारतीय मूल डॉ. शमशीर वयालिल ने मृतक हर छात्र और डॉक्टर के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए मदद देने का पेशकश की है.

Advertisement
UAE डॉक्टर ने एयर इंडिया हादसे में मारे गए छात्रों के परिवारों को 1 करोड़ देने की पेशकश की UAE डॉक्टर ने एयर इंडिया हादसे में मारे गए छात्रों के परिवारों को 1 करोड़ देने की पेशकश की

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया के विमान हादसे में बीजे मेडिकल कॉलेज के 4 एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की भी मौत हो गई थी. अब यूएई में रहने वाले भारतीय मुल के डॉ. शमशीर वयालिल ने दरियादिली दिखाते हुए एयर इंडिया हादसे में मारे गए छात्रों-डॉक्टरों को 1-1 करोड़ देने की पेशकश की है. उन्होंने घायलों को भी सहायता प्रदान करने की पेशकश की है. 

Advertisement

अहमदाबाद विमान हादसा

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की विमान एआई 171 दोपहर 1 बजकर 40 मिनट के करीब उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी. विमान एयरपोर्ट के पास स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के एक इमारत से टकरा गई थी.

एअर इंडिया विमान हादसे में अब तक 270 लोगों की जान जा चुकी है. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 10 क्रू मेंबर्स और दो पायलट थे. विमान में सवार एक यात्री को छोड़कर सभी लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कॉलेज के कुछ छात्रों और डॉक्टर की भी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारी गई खुशबू की पहचान DNA से हुई, परिजनों को सौंपा गया शव

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने बताया है कि विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. अब इसकी जांच की जाएगी और डाटा का विश्लेषण किया जाएगा. ताकि हादसे की वजह को पता लगाया जा सके. 

Advertisement

अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले पर गठित उच्च स्तरीय कमेटी की पहली बैठक सोमवार को हुई. इस बैठक में गृह मंत्रालय के गृह सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव, गृह मंत्रालय के अपर सचिव/संयुक्त सचिव, गुजरात सरकार के प्रतिनिधि राज्य गृह विभाग, गुजरात सरकार के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त, भारतीय वायुसेना के निरीक्षण एवं सुरक्षा विभाग के महानिदेशक, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के महानिदेशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक और निदेशालय फॉरेंसिक विज्ञान सेवाएं के निदेशक शामिल हुए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement